भागलपुर, जून 10 -- भागलपुर। झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के लोग मंगलवार को समाहरणालय गेट के पास अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं। इन लोगों की मांग है कि वे लोग भूमिहीन हैं। सरकारी नियमानुसार उनलोगों को रहने की व्यवस्था की जाए। धरना पर काफी वृद्ध महिलाएं भी बैठी हैं। इन लोगों का कहना है कि कई बार धरना पर बैठी हूं। सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। जमीन अब तक नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...