भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर। जीरोमाइल इलाके में लूट की दोनों घटनाओं में पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। मंगलवार की शाम नारायणपुर के रहने वाले ऑटो चालक शुभम से और चार अक्टूबर को पिकअप चालक मनीष कुमार से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी। दोनों ही मामलों में केस दर्ज किया गया पर सीसीटीवी फुटेज से भी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...