भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट और पत्थरबाजी के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। घटनास्थल के पास पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। घटना में जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा। एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...