भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर। बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत जिले को 961 शिक्षक मिले हैं। इनमें अबतक 332 शिक्षकों ने योगदान कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पहले और दूसरे चरण से जिले में आए शिक्षकों में से कुल 32 ने जिला शिक्षा विभाग को इस्तीफा भी सौंपा है। यह वैसे शिक्षक हैं, जिनका तीसरे चरण की बहाली में भी नौकरी मिली है और वह अपनी कोटि में अपग्रेड हुए हैं। साथ इन शिक्षकों को अपने गृह जिला के आसपास का जिला आवंटित हुआ है। इसके अलावा कुल आठ विशिष्ट शिक्षकों ने भी अपना इस्तीफा विभाग को सौंपा है, हालांकि इनके इस्तीफे पर फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...