भागलपुर, जनवरी 6 -- भागलपुर। जिले में फिटनेस बंद है लेकिन अनफिट वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। फिटनेस कराने के लिए वाहन मालिक रोज डीटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। किसी जरूरी कार्य से अगर वाहन निकालते भी हैं तो अधिकारी वाहन का चालान काट रहे हैं। सोमवार को भी वाहन स्वामी चालान लेकर डीटीओ कार्यालय पहुंचे। लेकिन कोई हल नहीं निकला। लोग मायूस होकर लौट गए। अप्रैल से ही जिले में मैनुअल फिटनेस बंद कर मंत्रालय ने आटोमैटिक व्यवस्था शुरू की थी। जो चार माह में ही बंद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...