भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर। जिले के अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षकों का सतत व्यावसायिक प्रशिक्षण जिलेभर के चारों शिक्षण प्रशिक्षण केंद्रों पर जारी है। प्रशिक्षण में जिले के 540 शिक्षक शामिल हो रहे हैं। उधर, दूसरी ओर जिले के कंप्यूटर शिक्षकों का भी प्रशिक्षण चल रहा है। दरअसल, स्कूलों में अब मध्य विद्यालय के बच्चों को भी अनिवार्य रूप से कंप्यूटर शिक्षा दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इसी के तहत शिक्षकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...