भागलपुर, मई 3 -- भागलपुर। जिले के 14 केंद्रों पर चार मई से नीट की परीक्षा का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन समेत जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही केंद्रों में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है। परीक्षा की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी और समापन शाम पांच बजे होगा। वहीं केंद्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...