भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर। लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर सोमवार को जिला स्तर के पदाधिकारियों का प्रखंड दौरा शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने एक दिन पहले ही सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि विगत 3 महीने में जो भी पत्र प्राप्त हुए हैं और निष्पादन के लिए लंबित हैं, उन्हें प्राप्ति पंजी में दर्ज करते हुए, उनमें से जो महत्वपूर्ण है। उनका दो दिनों के अंदर जवाब बनाकर भेजा जाए। उन्होंने 18 नवंबर को सभी वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में प्रखंडों का दौरा कर वहां लंबित कार्यों के निष्पादन करवाने एवं कार्यालय को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...