भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर। जिला स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सोमवार और मंगलवार तक प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। दरअसल, बीते सात से लेकर 17 अप्रैल तक जिला स्कूल सभागार में छह काउंटर बनाकर अभ्यर्थियों के बीत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस बीच भी कुछ अभ्यर्थी प्रमाण पत्र नहीं ले सके। इसके बाद विभाग ने दो दिन और उन अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देने के लिए रूपरेखा तैयार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...