भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर। जिले के 26 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा चल रही है। इसका आयोजन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा) करा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में कुल 11,742 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 12 से लेकर दो बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए परीक्षा केंद्रों को 14 जोन में बांटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...