भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर। महज सात-आठ महीने के कार्यकाल के लिए जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर रस्साकशी तेज हो गई है। जिप अध्यक्ष मिथुन कुमार के नाथनगर से विधायक बनने के बाद यह पद रिक्त हो गया है। हालांकि मिथुन ने अब तक इस्तीफा नहीं सौंपा है। ऐसे में दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव के कक्ष में भी एक बैठक हुई है। इसके बारे में कहा जाता है कि यहां दावेदार अनंत कुमार के विरोध वाले पार्षद एकजुट हुए और नई रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...