भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर। जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव की तारीख एक-दो दिन में निर्धारित होने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिक्ति के पत्र पर सोमवार शाम विमर्श होने की संभावना है। आयोग से पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन के स्तर से अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्षदों को नोटिस का तामिला कराया जाएगा। इधर, उपाध्यक्ष प्रणव कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वे हाईकोर्ट के अधिवक्ता के संपर्क में हैं। ताकि कोई भी दबाव की कार्रवाई को वे चुनौती दे सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...