भागलपुर, दिसम्बर 5 -- भागलपुर। जिला पंचायती राज कार्यालय ने जिला परिषद अध्यक्ष की रिक्त पद की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के सदस्य के रिक्त पद की जानकारी भी आयोग को दी गई है। यदि आयोग की मंजूरी जल्द मिल गई तो नये अध्यक्ष के चुनाव तक उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव को तत्काल अध्यक्ष का प्रभार मिल जाएगा। बता दें कि नाथनगर से विधायक के रूप में निर्वाचित होने के बाद मिथुन यादव के इस्तीफे के बाद जिला अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...