भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर। भागलपुर की प्रसिद्ध आम जर्दालू इस बार भी देश के गणमान्य लोगों को भेजा जाएगा। इसके लिए बिहार भवन से मांग का इंतजार किया जा रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि बिहार भवन से मांग के अनुरूप स्थानीय किसानों को आम का स्टॉक रखने को कहा जाएगा। बता दें कि जर्दालू की वेरायटी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दूतावास अधिकारियों को उपहार स्वरूप से बिहार सरकार की ओर से गिफ्ट दिया जाता है। यह परंपरा एक दशक से जारी है। इस बार भी इस परंपरा का निर्वहन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...