भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर। जमीन के दस्तावेज की चोरी व हेराफेरी मामले में भागलपुर पुलिस कई अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही है। रजिस्ट्री कार्यालय से दस्तावेज की चोरी मामले की जांच में पता चला है कि मुजफ्फरपुर, नालंदा सहित अन्य जिलों में भी यह गिरोह घटनाओं को अंजाम दे चुका है। सुपौल और सहरसा से भी तार जुड़े हैं। पटना में उनकी कोशिश असफल होने की बात भी सामने आ चुकी है। ऐसे में भागलपुर पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में उन जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...