भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर। जमीन के दस्तावेज चोरी मामले में पुलिस मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच सकी है। पिछले साल सितंबर में रजिस्ट्री कार्यालय से दस्तावेज की चोरी हुई थी। जोगसर थाना में घटना को लेकर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कटिहार के रहने वाले तीन लोगों को चोरी हुए दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने बताया है कि पूर्णिया के रहने वाले सुरेश और उसके भतीजे के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस सुरेश और उसके भतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...