भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर। जमीन के दस्तावेज चोरी मामले में पुलिस मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच सकी है। पिछले साल सितंबर महीने में चोरी को लेकर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने घटना में शामिल कटिहार के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि पूर्णिया का रहने वाला मास्टरमाइंड सुरेश अभी तक गिरफ्त में नहीं आ सका है। सुरेश के भतीजे के भी कांड में शामिल होने की बात सामने आ चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...