भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर। रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन के दस्तावेज की चोरी व उसके बाद उन दस्तावेजों में हेराफेरी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कटिहार के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन आरोपियों ने बताया था कि कटिहार के रहने वाले चाचा सुरेश और उसके भतीजे प्रद्युम्न के कहने पर ही सारा खेल हो रहा है। उन दोनों की पुलिस तलाश कर रही है पर उनतक पहुंच नहीं सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...