भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर : गणपति पूजन को लेकर गुरुवार को शहर के विभिन्न मुहल्लों में उत्साह व उमंग है। श्री गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर दूसरे दिन भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। कहीं विघ्नहर्ता को 151 किलोग्राम लड्डू व मोदक का भोग लगाया गया। वहीं भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन का आयोजन हुआ। शहर के परबत्ती, सिकंदरपुर, वारसलीगंज, अलीगंज, दही टोला लेन, महाशय ड्योढ़ी, जोगसर, आदमपुर चौक, हवाई अड्डा परिसर के पीछे स्थित बजरंगबली चौक के पास श्री गणेश का पूजन किया गया। रंग बिरंगी लाइटों से सजे पंडाल में गणेश जी का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूजा समिति के लोगों ने गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाकर सुख -समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...