भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर। जगदीशपुर अंचल में तैनात प्रभारी सीओ को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार पर आरोप है कि अभियान बसेरा-2 के तहत कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवार में से 689 को अयोग्य घोषित कर दिया। सीओ ने विभाग को बताया कि अयोग्य घोषित भूमिहीन लोग शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि विभागीय पोर्टल के मुताबिक ये लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। विभाग ने इसे सरकार को भ्रामक जानकारी देने का मामला पाया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय भागलपुर प्रमंडलीय कार्यालय तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...