भागलपुर, जुलाई 31 -- भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा के रहने वाले छोटू कुरैशी की मौत का रहस्य सुलझाने में पुलिस की टीम लगी है। मंगलवार की सुबह छोटू का शव घर के ही पास से बरामद किया गया था। सोमवार की रात का उसका वीडियो पुलिस को मिला है जिसमें छोटू अपने साथी से बात कर रहा था। वीडियो उसके घर का ही है। पुलिस यह पता करने में लगी है कि छोटू की मौत घर में ही हुई थी तो उसके शव को घर से बाहर ले जाकर किसने रखा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...