भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में घटित छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। पिछले दस दिन में चेन छिनतई की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। जोगसर, तातारपुर और बबरगंज थाना क्षेत्र में महिलाओं से चेन छिनतई की घटनाएं हुई हैं। उन सभी घटनाओं में पुलिस आरोपियों की पहचान भी नहीं कर सकी है। बबरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर में हुई छिनतई मामले में पीड़िता ने यह कहते हुए केस दर्ज नहीं कराया था कि आरोपियों तक पुलिस पहुंच ही नहीं पाती, ऐसे में केस दर्ज कराने का क्या फायदा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...