भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। खंजरपुर स्थित लॉज में इंटर की छात्रा ने आत्महत्या की थी या उसकी हत्या हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। गुरुवार को कटिहार के बारसोई की रहने वाली छात्रा का शव लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला था। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। इसको लेकर जोगसर थाना में उन्होंने लिखित शिकायत भी की है। इस साल फरवरी महीने में छात्रा उस लॉज में रहने के लिए आई थी। उसके पिता ने लॉज मालिक और बेटी की रूममेट पर हत्या का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...