भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटनाओं में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। हाल के दिनों में बबरगंज, इशाकचक, बरारी और जोगसर थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं। उक्त किसी भी घटना में पुलिस न तो आरोपियों की पहचान कर सकी है न ही चोरी हुआ सामान ही बरामद हो सका है। लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस की गश्ती पर गंभीर सवाल उठाया है। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए गली मोहल्लों में गश्ती को सुदृढ़ करने का निर्देश एसएसपी ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...