भागलपुर, सितम्बर 26 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में चोरी की दोनों बड़ी घटनाओं में पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है। बबरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर में ट्रांसपोर्टर शंकर के घर चोर दिनदहाड़े आभूषण सहित 16 लाख रुपये का सामान उड़ा ले गए थे। घटना को लेकर उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया है। इधर बरारी थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल से चोर खेलकूद का सामान उड़ा ले गए। इस मामले में भी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है पर उनकी पहचान नहीं हो सकी है। हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...