भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं में पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। बबरगंज, इशाकचक, बरारी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। किसी भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। चोरी का सामान भी बरामद नहीं किया जा सका। त्योहार शुरू होने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे मकान खाली छोड़कर कहीं जाएं तो संबंधित थाना को सूचित जरूर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...