भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के उद्भेदन और उसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। उन घटनाओं को चिन्हित कर संबंधित थाना की पुलिस आरोपियों की तलाश करेगी। हाल के महीने में जोगसर, बबरगंज व बरारी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं घटित हुई। लाखों रुपये के सामान चोर उड़ा ले गए। उन मामलों में पुलिस आरोपियों की पहचान भी नहीं कर सकी है। चोरी हुए सामान की बरामदगी भी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...