भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर । बिहार विधासभा चुनाव में भागलपुर जिले की सभी सात सीटों पर एनडीए को मिली जीत के बाद अब प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच कैबिनेट के गठन को लेकर चर्चा बढ़ गई है। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी को मंत्री पद के लिए उपयुक्त मान रहे हैं। मतगणना केंद्र के बाहर भी प्रत्याशियों ने मंत्री पद की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की थी। इधर, नई सरकार के गठन को लेकर टीवी व सोशल मीडिया पर चल रही खबर से भी आमलोग अपडेट हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...