भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही अवैध हथियार और नशीले पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। फरार अपराधियों की थानावार लिस्ट बनाकर उनकी गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। थाना परिसर में गुंड परेड का आयोजन हो रहा है। आदतन अपराधियों से बांड भी भरवाने की कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्रवाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...