भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर। चुनाव को देखते हुए कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव तैयार करने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई पर जोर दिया जा रहा है। जिले के विभिन्न थानों से दो दर्जन से ज्यादा कुख्यात के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर वरीय अधिकारी को भेजा गया है। उधर गुंडा पंजी में भी सैंकड़ों नए नाम जोड़े गए हैं। पुराने कांड में फरार आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...