भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नोटिस जारी कर उन्हें हाजिरी लगाने को कहा जा रहा है। सभी थानों में गुंडा पंजी में नए नाम जोड़े जा रहे हैं। चुनावी हिंसा और साम्प्रदायिक मामलों में शामिल रहे आरोपियों की वर्तमान गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा गंभीर आपराधिक घटनाओं में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...