भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर। इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों और अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तेज किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी करने को कहा गया है। इसके साथ ही उनसे बांड भी भरवाया जाएगा। इसके अलावा आदतन अपराधियों से थाना पर परेड कराने को भी कहा गया है। जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...