भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। रेंज आईजी विवेक कुमार ने भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिया है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदारों को गुंडा पंजी में नए नाम जोड़ने का निर्देश दिया है। थानों में गुंडा परेड का आयोजन भी नियमित रूप से करने को कहा गया है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों की हाजिरी लगवाने को भी कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...