भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार का मौसम बादलों से घिरा रहा। धूप की चमक काफी कम रही। लोगों ने सुबह में ठंड का अहसास किया। तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में सक्रिय चक्रवात दितवाह अब कमजोर पड़कर आंध्र प्रदेश व उड़ीसा की तरफ बढ़ा है। इसके असर से झारखंड व दक्षिणी बिहार के अधिकांश जिलों में बादल घिर आए हैं। हवा की गति भी बढ़ गई है। बादलों की आवाजाही मंगलवार दोपहर तक जारी रह सकती है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। धान की तैयारी में जुटे किसान सतर्क रहें। खलिहान में रखी धान की फसल को ढंकने का प्रबंध कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...