भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर। शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाके के थाना क्षेत्रों में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदार को निर्देश दिया है। नशीले पदार्थ और अवैध हथियार की तस्करी पर नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की जांच को अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही रोको-टोको अभियान के दौरान संदिग्धों से पूछताछ भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...