भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर। गोराडीह में शनिवार की देर रात हुई घटना में जख्मी हुए तीनों लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हबीबपुर गांव के रहने वाले मजहर ने अपनी पत्नी अफरोजा को गोली मार दी थी। गोली अफरोजा के शरीर को पार करते हुए उसकी बेटी शकीला को जा लगी थी। मायागंज में इलाजरत शकीला के शरीर में फंसी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है। अफरोजा का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा। मजहर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसका भी इलाज कराया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...