भागलपुर, सितम्बर 30 -- भागलपुर। गोराडीह थाना क्षेत्र में घटित गोलीकांड और चाकूबाजी की घटना में जख्मी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शनिवार की देर रात मो मजहर ने अपनी पत्नी बीबी अफरोजा को गोली मार दी थी। गोली अफरोजा के शरीर को पार करते हुए उसकी बेटी शकीला को लगी थी। उसके बाद मजहर ने खुद को चाकू से जख्मी कर लिया था। मजहर का पुलिस हिरासत में इलाज किया जा रहा है। घटनास्थल से अवैध हथियार, कारतूस और चाकू बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...