भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर। चुनाव को देखते हुए पुलिस एक तरफ जहां अपराधियों की गिरफ्तारी सहित वारंट के निष्पादन की कार्रवाई कर रही है वहीं असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी कर रही है। असामाजिक तत्वों की थाने में परेड कराई जा रही है। गुंडा पंजी में जिनके नाम दर्ज हैं उन्हें गुंडा परेड के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। गुंडा पंजी में नए नाम जोड़े जा रहे हैं। कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का भी प्रस्ताव समर्पित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...