भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। गश्ती में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवान पुरस्कृत किए जाएंगे। गश्ती को लेकर एसएसपी हृदय कांत ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने रात्रि और प्रात: गश्ती की जांच की जिम्मेदारी संबंधित डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर को दी है। उन्होंने कहा है कि गश्ती में बेहतर और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि लापरवाही में पकड़े गए पदाधिकारी और जवानों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। गश्ती को सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर डीजीपी ने कड़ा निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...