भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर। गर्भवती पत्नी की हत्या के ठीक चार साल बाद उसके पति को भी मौत के घाट उतार दिया गया। बबरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा स्थित कव्वाली मैदान में मंगलवार की सुबह छोटू कुरैशी का शव बरामद किया गया। उसके शव को बोरी में डालकर घर से लगभग 50 फीट की दूरी पर फेंक दिया गया था। उसका सिर बोरी से बाहर था जिससे उसकी पहचान हुई। गौरतलब है कि 19 जुलाई 2021 को छोटू कुरैशी की 8 महीने की गर्भवती पत्नी काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। काजल हत्याकांड में कुख्यात अपराधी टिंकू मियां उसके भाई इम्तियाज, इम्तियाज की पत्नी जेबा और टिंकू के एक और भाई इनतेसार को भी अभियुक्त बनाया गया था। मंगलवार की सुबह छोटू कुरैशी का शव मिलने की सूचना पर डीएसपी सिटी टू राकेश कुमार और बबरगंज थानेदार रविशंकर कुमार मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया...