भागलपुर, जनवरी 20 -- भागलपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्य समारोह स्थल सैंडिस कंपाउंड में परेड का पूर्वाभ्यास मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ। इसमें जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी और एनएसीसी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। पूर्वाभ्यास 24 जनवरी तक होगा। 25 जनवरी को डीएम एवं एसएसपी संयुक्त रूप से पूर्वाभ्यास की जांच करेंगे और आवश्यक निर्देश आदि देंगे। 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के अवसर पर झांकियां भी निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...