भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर। गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है। हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के साथ ही पॉक्सो कांडों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा गया है। सभी डीएसपी और थानेदार को फरार आरोपियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर और राज्य से बाहर जाने की जरूरत हो तो उसके लिए भी वरीय अधिकारी से अनुमित लेकर जाने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...