भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर। सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। शहर के प्रमुख मंदिर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, महाकाल मंदिर आदि समेत मोहल्लों में स्थित शिव मंदिरों में अधिक भीड़ होने पर महिला पुलिस की तैनाती की गई है। सोमवारी पर जलार्पण के लिए भक्तों की भीड़ के चलते बाजार में यातायात अवरूद्ध सा हो गया है। प्रमुख चौराहे और कट एरिया में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। यही हाल गंगा घाट की भी है। बरारी स्थित सीढ़ी घाट, पुल घाट से लेकर एसएम कॉलेज घाट, सखीचंद घाट आदि समेत सभी मंदिरों के पास दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...