भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। उत्तराखंड और यूपी में हो रही भारी बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नदी में पानी का दबाव प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना, मोकामा, मुंगेर में बना हुआ है। भागलपुर और कहलगांव डाउन स्ट्रीम में है। इसलिए यहां पानी की अधिकता दिख रही है। सभी तटबंध सुरक्षित हैं। चिह्नित किए गए कटाव स्थलों पर एंटी रोजन वर्क जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...