भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी बदस्तूर जारी है। सुल्तानगंज से कहलगांव तक गंगा के जलस्तर में तेजी दर्ज किया गया है। गनीमत यह है कि अभी कटाव की सूचना नहीं आ रही है। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि मंगलवार देर रात से जलस्तर स्थिर हो सकेगी। अब सब कुछ फरक्का के फाटक पर निर्भर है। सभी फाटक खुले होने के बाद भी पानी धीरे-धीरे सरक रहा है। इधर, शहरी हिस्से में फिर से बाढ़ का पानी घर करने लगा है। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में फिर से पानी आ गया है। विश्वविद्यालय सीनेट हॉल के पास बाढ़ का पानी आ गया है। नया बाजार सखीचंद घाट और बूढ़ानाथ के पास बाढ़ का पानी आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...