भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर। भागलपुर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा पर एक सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है। सुल्तानगंज से लेकर कहलगांव तक बढ़ोतरी हो रही है। आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त रहने की संभावना व्यक्त किया गया है। वहीं गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में पानी फैलने लगा है। किसानों को खेतों में लगी परवल मक्का आदि की फसल डूबने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...