भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर । भागलपुर शहर में गंगानदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह 10 बजे जलस्तर खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर ऊपर 33.99 मीटर के करीब रहा। जलस्तर बढ़ने से नदी से सटे निचले इलाकों में पानी घुस रहा है। यहां लगी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं गांव के सड़क व घर जलमग्न हो रहे हैं। भागलपुर के अपस्ट्रीम सुल्तानगंज में जलस्तर खतरे के निशान 34.50 मीटर से 132 सेंटीमीटर ऊपर 35.82 मीटर रहा। वहीं डाउन स्ट्रीम कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान 31.09 मीटर से 119 सेंटीमीटर अधिक 32.28 मीटर रहा। इधर, नवगछिया अनुमंडल की सीमा पर स्थित कुरसेला पुल के पास कोसी नदी खतरे के निशान 30 मीटर से 103 सेंटीमीटर अधिक 31.03 मीटर तक पहुंच गया। गंगा व कोसी के जलस्तर में अगले 24 घंटे तक कमी नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...