भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर । भागलपुर शहर व आसपास गंगानदी का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे पहुंच गया है। नदी से सटे निचले इलाकों में घुसा पानी अब तेजी से निकल रहा है। जलस्तर कम होने से बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को राहत मिल रही है। बाढ़ का सिलसिला बीते एक माह से जारी है। लगातार तीन बार नदी में उफान के कारण जिले के लाखों लोग बाढ़ से घिर गए थे। छह सितंबर को सुबह 10 बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.65 मीटर रहा। जलस्तर खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...