भागलपुर, दिसम्बर 6 -- अकबरनगर। थाना क्षेत्र में सुबह करीब 8:30 बजे गंगापुर बायपास के समीप लगभग 70 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव को सड़क किनारे पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है ताकि परिजनों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल मामला संदिग्ध मानते हुए जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...