भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन की जिम्मेदारी भागलपुर जिले को मिली है। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चार मई से इसकी शुरुआत होगी। आयोजन की तैयारी को लेकर नगर निगम की ओर से लगातार समीक्षा की जा रही है। नगर निगम को इस आयोजन के दौरान स्थल की साफ-सफाई का जिम्मा मिला है। साथ ही कहा गया है कि जब तक आयोजन चलेगा, तबतक स्थल की रोजाना तीन बार अनिवार्य रूप से साफ-सफाई कराई जाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...